गढ़वा, मई 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग स्कूल नेशनल गेम में जिले के ऋषि बाबू ने झारखंड बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। ऋषि के उक्त उपलब्धि पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में उनके प्रशिक्षक राम प्रवेश तिवारी के साथ सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में और बेहतर करने का आशीर्वाद दिया। वहीं और खिलाड़ी तैयार करने के लिए सुझाव दिया। ऋषि बाबू ने आगे राज्य के लिए बड़ा मेडल प्राप्त करने का संकल्प लिया। खिलाड़ी और प्रशिक्षक को डीसी की ओर से सम्मानित किए जाने पर बॉक्सिंग खिलाड़ी अनन्या कुमारी, आराध्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सृष्टि तिवारी, अमीषा उजाला, विश्वजीत सिंह, शुभम कुमार, शिवम कुमार, सौरभ कुमार, अजय कुमार, मयंक कुमार...