गाज़ियाबाद, जुलाई 19 -- गाजियाबाद। महामाया स्टेडियम में शनिवार को बालक वर्ग का बॉक्सिंग का जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया। सब जूनियर वर्ग के इस ट्रायल में सात बॉक्सरों का चयन मंडल ट्रायल के लिए हुआ है, जो मेरठ में आयोजित होगा। जिला खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि मथुरा में 24 से 27 जुलाई के बीच बालक वर्ग की प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसके लिए मेरठ मंडल टीम का गठन किया जाना है। शनिवार को महामाया स्टेडियम में दोपहर बाद सब जूनियर बालक वर्ग का जिला स्तर का ट्रायल प्रशिक्षक की देखरेख में हुआ। ट्रायल में 15 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी पेश की। इनमें से सात खिलाड़ियों का चयन मंडल ट्रायल के लिए किया गया है। इनमें यश, हर्ष, वंश यादव, मनहर, वर्णित, लक्ष्य और विराज चौधरी शामिल है। ये 21 को मेरठ के ...