जौनपुर, फरवरी 7 -- जौनपुर, संवाददाता। उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 फरवरी तक सहारनपुर में किया जाएगा। सब-जूनियर बालिका बॉक्सिंग खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण सात फरवरी को 10 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर चयनित सब-जूनियर बालिका बॉक्सिंग खिलाड़ी का आठ फरवरी को डा. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में सुबह दस बजे से किया जाएगा। मण्डल स्तरीय पर चयनित खिलाड़ियों का मण्डल की टीम गठित की जाएगी। मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। सब-जूनियर बालिका बॉक्सिंग के लिए खिलाड़ियों की जन्म तिथि एक जनवरी 2011 से 31 दिसम्बर 2012 के बी...