गुमला, दिसम्बर 5 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । जिले के विशुनपुर प्रखंड के हाडुप बॉक्साइट माइंस क्षेत्र में गुरूवार को अवैध खनन रोकने पहुंचे वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने अचानक हमला कर दिया था। इस मामले में शुक्रवार को फॉरेस्टर किशोर नंद ने विशुनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने अवधेश साहू उर्फ गुड्डू साहू , संदीप साहू सेन्हा और शिवनाथ उरांव हाडुप निवासी को नामजद आरोपी बनाया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस के अलावे वन विभाग द्वारा विभागीय स्तर पर भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार को फॉरेस्टर किशोर नंद के नेतृत्व में वन विभाग की टीम हाडुप गांव पहुंची थी। जहां अवैध रूप से बॉक्साइट उत्खनन किया जा रहा था। टीम के पहुंचते ही खनन में शामिल लोगों ने विरोध शुरू कर...