फरीदाबाद, मई 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 12 राज्य खेल परिसर में संचालित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर माही सिवाच ने श्रीलंका के कोलंबो में चल रहे अंडर-22 मुकाबले में 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई गई। उन्होंने सेमीफाइनल राउंड में श्रीलंका की नेथमी कंकनमगे को दूसरे ही राउंड में हरा कर देश का नाम रोशन किया। फाइनल मुकाबला 23 मई को कजाकिस्तान की अकबोटा बोलत से होगा। डबुआ कॉलोनी निवासी माही सिवाच के पिता देवेंद्र सिवाच और माता मुनेश कुमारी ने बताया कि इससे पहले माही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी है। उन्होंने 2024 के बुडवा (मोंटेनेग्रो) मे आयोजित यूथ वर्ल्ड गेम्स में कांस्य पदक व 2022 जॉर्डन में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया था। इसी के स...