कुशीनगर, मई 27 -- कुशीनगर। हाटा की महिला बॉक्सर आंचल सिंह को उसकी खेल में उपलब्धियों को देखते हुए कर्नाटक में भारतीय खेल प्राधिकरण में प्रशिक्षक की नौकरी मिल गयी है। शुभचिंतकों ने उसे बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। आरके बॉक्सिंग क्लब एवं स्पोर्ट्स अकेडमी सेलिब्रेशन हाटा कुशीनगर की प्रशिक्षित महिला सीनियर खिलाड़ी आंचल सिंह पुत्री पुरुषोत्तम सिंह निवासिनी वार्ड नंबर 7 महाराणा प्रताप नगर देवरिया देहात का जेएसडब्ल्यू बिलारी कर्नाटक के भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक बॉक्सिंग प्रशिक्षक के पद पर चयन हुआ है। चयन पर कोच एवं क्लब के प्रशिक्षक राजेश कुमार गुप्ता एवं जिले व प्रदेश के समस्त खेल प्रतिनिधियों ने हार्दिक शुभकामनाएं सहित इसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...