पटना, सितम्बर 28 -- बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारियों ने कटिहार में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन अमरेश चौधरी उर्फ अमरजीत की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए अपराधियों को जल्द पकड़ने और स्पीडी ट्रायल की मांग है। एसोसिएशन की सचिव स्मिता कुमारी ने कहा कि बिहार में बॉक्सिंग के विकास में अमरेश चौधरी का अहम योगदान रहा है। खिलाड़ी के रूप में उन्होंने राष्ट्रीय पदक जीता। इसके अलावा सिक्स विक्स एनआईएस कोच और राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...