बस्ती, मई 21 -- सल्टौआ (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के नगर पंचायत भानपुर स्थित बैड़ा समय माता मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन के दौरान एक महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन उचक्के ने उड़ा दी। चेन चोरी करने के बाद उचक्का भीड़ में ही गुम हो गया। महिला ने घटना की जानकारी परिजनों के साथ ही डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी। मंदिर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी जांच-पड़ताल में जुट गए, लेकिन उचक्के का सुराग नहीं लग सका। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थानाक्षेत्र के डोलवा निवासी उर्मिला पत्नी कपिलदेव मंगलवार को अपने देवर के बेटे मनीष यादव के साथ सुबह करीब 10 बजे बैड़ा स्थित समय माता मंदिर पहुंची। मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन करने के दौरान उचक्के ने उर्मिला देवी के गले से सोने की चेन खींच ली। गले से चेन गुम देखकर ...