अल्मोड़ा, अगस्त 4 -- द्वाराहाट। क्षेत्र में सावन मांस में बैसियों का आयोजन किया जा रहा है। द्वाराहाट में नगर पंचायत के हाट ग्राम में थरप की हरज्यू धूनी की बैसी में बैठे डंगरियों, पारम्परिक परिधानों में महिलाओं, ग्रामवासियों ने 18वें दिन सोमवार को बैसी स्थल धूणीं से ढोल नगाड़े, निशानों के साथ जयकारे करते हुए पंचकेदारीय मंदिर, कालिका मन्दिर, शीतला देवी, केदार, महामृत्युंजय, बद्रीनाथ और हरसिद्धि मन्दिर में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। यहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल चौधरी, तारा चौधरी, कैलाश साह, भगवान चौधरी, गिरीश साह, गिरीश चौधरी, सुधीर मठपाल, अनिल मठपाल, मुन्ना मठपाल, विनोद कांडपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...