पूर्णिया, जून 19 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड में आगामी 9 जुलाई को सात अलग-अलग पदों के लिए होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ हेम शंकर राही ने बताया कि जिन पांच उम्मीदवारो ने नामांकन किया उनमें खपड़ा पंचायत के मुखिया पद के लिए शगूफा बेगम, मुकेश कुमार भगत और शाहनवाज हुसैन शामिल है। वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए नाजिश हुसैन तथा पंच सदस्य पद के लिए पूजा देवी ने नामांकन किया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के चार पंचायतों के जिन सात पदों के लिए उपचुनाव होने है उनमें खपड़ा पंचायत के मुखिया पद के लिए, मालोपाड़ा पंचायत में ग्राम कचहरी के सरपंच पद व तीन पंच सदस्य पद के लिए, मझौक पंचायत में ग्राम कचहरी के एक पंच सदस्य पद के लिए और नंदनिया पंचायत में...