जमशेदपुर, फरवरी 27 -- साकची गुरुद्वारा मैदान में 12 से 15 अप्रैल तक बैसाखी सभ्याचार मेला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया जाएगा। चार दिवसीय आयोजन में भांगड़ा-गिद्दा की धूम होगी। स्टॉल, व्यंजन, झूला सहित कलाकारों की संगीतमयी प्रस्तुति से मेला सजेगा। आयोजन की सफलता को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची (सीपीसीएस) की बैठक प्रधान निशान की अध्य्क्षता गुरुद्वारा परिसर कार्यालय रखी गई थी, जिसमें निर्णय लिया गया कि 12 से 15 अप्रैल तक बैसाखी सभ्याचार मेला के तहत गुरुद्वारा मैदान में विभिन्न कार्य्रकम आयोजित किए जाएंगे। प्रधान निशान सिंह ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह बहुप्रतीक्षित आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची द्वारा स्त्री सत्संग सभा, साकची, सिख नौजवान सभा और जमशेदपुर की समस्त संगत के सहयो...