मुरादाबाद, मई 26 -- फीका नदी के पुल के पास नलों वाले बाबा के स्थान पर बैसाखी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के तृतीय सोमवार को नलों वाले बाबा के स्थान और शनि देव की मूर्ति पर प्रसाद चढ़ाने वालों का सुबह से ही तांता लगा हुआ था। सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर महंत महंत जी का आशीर्वाद लेकर मन्नतें मांगी। इसके साथ ही यहां पर लगाए गए मेले में क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों की अत्यधिक भीड़ रही। ग्रामीण महिलाएं अपने घरों में उपयोग में आने वाली वस्तुओं की खरीदारी कर रही थीं तथा इसके साथ ही महिलाओं ने श्रृंगारिक सामग्री भी खरीदी। बच्चों ने खिलौने खरीदने के साथ-साथ मिठाई आदि खाने का आनंद भी उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...