काशीपुर, अप्रैल 13 -- जसपुर। बैसाखी पर्व पर नगर एवं देहात के गुरुद्वारों में अखंड पाठ कर अटूट लंगर चला। वहीं, ग्राम भोगपुर में लगे मेले में करीब 12 कुश्तियां कराई गईं। रविवार को जसपुर समेत पतरामपुर, कलियावाला, कल्याणपुर, गोंविदपुर, मलपुरी, सीपका, हजीरो आदि गुरुद्वारों को सजाया गया था। पूरे दिन गुरुद्वारों में मत्था टेकने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। अंखड पाठ के बाद लंगर छका गया। तथा बैसाखी पर्व के बारे में बताया गया। वहीं, ग्राम भोगपुर डैम में लगे वार्षिक मेले में दुकानों को लगाया गया था। गुरुदारे में पाठ कराया गया। मेले में दंगल का आयोजन कर दूरदराज से आए पहलवानों की कुश्तियां कराई गई। दंगल को देखते हुए पुलिस व्यवस्था की गई थी। यहां सतनाम सिंह, मंगत सिंह, गुरनाम सिंह, वीर सिंह, जीत सिंह, जसवंत सिंह, करनैल सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...