श्रीनगर, अप्रैल 14 -- बैसाखी पर्व पर सोमवार को देवलगढ़ स्थित गौरादेवी मंदिर परिसर में आयोजित बीखोत मेले में भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां गौरा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कटलस्यूं और चलनस्यूं पट्टी के दर्जनों गांव के ग्रामीणों के साथ अन्य क्षेत्रों से भी लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचे। देवलगढ़ मंदिर में क्षेत्र की ईष्ट देवी राजराजेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में मॉं राजराजेश्वरी की डोली को झुलाया गया। देवलगढ़ मंदिर के पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल ने बताया कि मेले में बुघाणी व सुमाड़ी गांव का विशेष महत्व है। पूरे साल भर इस मेले का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। मेले का आयोजन बुघाणी गांव (ससुराल पक्ष) द्वारा कराया जाता है। जब सुमाड़ी गांव (मायका पक्ष) के ग्रामी...