अमरोहा, अप्रैल 11 -- स्थानीय खेतान वर्ल्ड स्कूल में गुरुवार को बैसाखी पर्व हर्षोल्लास संग मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने विशेष रूप से बैसाखी थीम पर आकर्षक वृक्ष व पृष्ठभूमि तैयार की। प्रधानाचार्य रंजीता रानी ने कहा कि बैसाखी हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं से जुड़ने का माध्यम है। विद्यालय चेयरमैन सर्विंद्र कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिकता, एकता और सहिष्णुता जैसे मानवीय गुणों का विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...