पूर्णिया, अप्रैल 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भट्ठा बाजार स्थित श्री गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारा में बैसाखी पर्व 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुणी ज्ञानी एवं नानक नाम लेवा संत रागी जत्था भाई सुरजीत सिंह पटियाले वाले का आगमन होगा। इस संबंध में गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार दलजीत सिंह विरदी ने बताया कि बैसाखी पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 11 अप्रैल को 10.30 बजे से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 12 अप्रैल को सुबह 5 बजे से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आरएनसाह चौक, टैक्सी स्टैंड चौक, जेल चौक, फोर्ड कंपनी, नवरतन हाता, खीरु चौक, लखन चौक, झंडा चौक, काली मंदिर चौक होकर गुरुद्वारा में आकर रुकेगी। शाम 6 बजे गुरु का लंगर लगाया जायेगा। 13 अप्रैल को सुबह 10 बजे अखंड पाठ की सम...