दुमका, जून 10 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमरो गांव में आयोजित पारंपरिक बैसाखी कुल्ही गान हरिनाम संकीर्तन का सोमवार को गांव भ्रमण कर व काली में पंडित सुबोध कुमार झा के मंत्रोउचारण के साथ विधिविधान से पूजा-अर्चना के साथ समापन हुआ। गांव की बीचों बीच अवस्थित काली मंदिर से कीर्तन मंडलियों ने बारी-बारी से प्रभु के भजन गाते हुए व ढोलक, करतल आदि वाद्य यंत्रों के धुन में झूमते हुए गांव भ्रमर करते हुए पुनः काली मंदिर पहुचे जहा पंडित के मंत्रोउचारण के साथ विधिवत पूजन कर ग्रामवासियों के लिए सुख समृद्धि आदि का कामनाएं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...