गौरीगंज, मार्च 18 -- भेटुआ। संवाददाता विकासखंड की ग्राम पंचायत बैसड़ा के पूरे रामदत्त वनवासी टोला में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लगने से बनवासी समुदाय के डेढ़ दर्जन घर जलकर खाक हो गए। तेज हवाओं के चलते फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस अग्निकांड में प्रभावित परिवारों की लाखों रुपये की संपत्ति और गृहस्थी का सारा सामान जल गया। एसडीएम अमेठी ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान की जानकारी ली शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। मंगलवार की दोपहर वनवासी टोला में त्रिवेणी पुत्र रामलखन के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग ने आसपास के घरों को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों के प्रयास के बाद आग पर काब...