गिरडीह, मई 13 -- देवरी, प्रतिनिधि। बैशाख महीने की पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने देवरी के देवपहाड़ी, लकरगढ़ा व महादेव पहाड़ी शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सोमवार को जलार्पन एवं पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें मुख्य मंदिर व शिवालयों में पूजा अर्चना को लेकर दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। प्रखंड क्षेत्र के लकड़गढ़ा महादेव मंदिर चतरो, देवपहाड़ी शिव मंदिर, महादेव स्थान बेलकुशी, जिरानाथ महादेव मंदिर गुनियाथर, बिराजपुर स्थित महादेव पहाड़ी मंदिर, कुंडेलवा के हरहरोजोर महादेव मंदिर समेत अन्य स्थानों में अवस्थित शिव मंदिरों में भी श्रदालुओ की भीड़ उमड़ती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...