पीलीभीत, अप्रैल 15 -- ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल टनकपुर रोड में बैसाखी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। परिसर को बैसाखी पर्व से संबंधित सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिक्खों के दसवें गुरु गुरुगोबिंद सिंह जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर हुई । कक्षा 9 की छात्रा दानिया अली ने बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किए। पंजाबी ढोल की धुन पर विद्यालय के बच्चों ने भांगड़ा, गिद्दा नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओ ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । कक्षा 11 की छात्रा रमनप्रीत कौर ने पंजाबी गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने सभी को बैसाखी पर्व की बधाई दी एवं सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बैसाखी पर्व खुशियों ...