गिरडीह, दिसम्बर 3 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के पतालडीह गांव में एक बौराये बैल ने किसान पर हमला कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायल किसान डोमन साव 70 का जलखरियोडीह स्थित निजी चिकित्सा केंद्र में ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया। इस संबंध में बताया कि डोमन साव मंगलवार को करीब दस बजे दिन में मवेशी को चराने के लिए खेत की तरफ गए थे। इसी क्रम में एक बैल ने अचानक उनपर हमला कर दिया। जिसमें वे जख्मी हो गए। इधर गुनियाथर ओपी क्षेत्र के कसोइया गांव में आवारा कुत्ता ने काटकर एक महिला देवंती देवी 33 वर्ष जख्मी कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने पीड़ित देवंती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी में ले जाकर उपचार करवाने के बाद एंटी रैबिज का इंजेक्शन दिलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...