मुरादाबाद, जून 16 -- खेत से चारा लेकर आ रहे बुजुर्ग दंपत्ति को पहले कार चालकों ने टक्कर मारी, फिर मारपीट कर घायल किया। घर पर आकर भी गाली गलौंच मारपीट की पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चंगेरी निवासी नूरअहमद पुत्र अब्दुल ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने खेत से बुग्गी लेकर खेत से चारा लेकर घर आ रहा था,तभी एक कार ने बुग्गी को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार सवार गांव के ही इशाना,इल्मास,इन्तजार पुत्रगण निसार ने कार रोक कर मारपीट शुरु कर दी, जिसमें वह घायल हो गया। पीड़ित ने तहरीर देकर बताया की उसके बाद आरोपी उसके घर पहुंच गये व नई कार दिलाने की बात कहते हुए एक बार फिर मारपीट की उनकी सारी हरकत सीसी कैमरे में आ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...