हल्द्वानी, जनवरी 29 -- - गौशाला-स्वास्थ्य-सड़क समेत कई मुद्दों पर ठोस कदम उठाने का दिया भरोसा बोर्ड बैठक : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गौलापार से भवाली तक सड़कों पर घूम रहे लावारिस जानवरों की समस्या से शुरू हुई नैनीताल जिला पंचायत की बोर्ड बैठक पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं, सड़कों और पेयजल की बदहाली के मुद्दों पर आकर समाप्त हुई। काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में बुधवार को दो सत्रों में करीब पांच घंटे चली बैठक में जनसमस्याओं की लंबी सूची सामने आई, लेकिन ठोस निर्णय बेहद कम ही निकल सके। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई बोर्ड बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल ने की। प्रभारी जिलाधिकारी अरविंद कुमार पांडे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बैठक में उठाई गई समस्याओं का समाधान कागजों में नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए। उन्होंने ...