घाटशिला, मार्च 6 -- पोटका । पोटका थाना क्षेत्र के ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत बुटगोड़ा बलियागोडा में बैल खोजने गए किसान की हाथी द्वारा कुचले जाने से मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह की है। मृतक का नाम दुर्गा कुदादा (55) है। जानकारी अनुसार दुर्गा कुदादा का बैल बुधवार को घर नही लौटा। बैल को खोजने के लिए दुर्गा गुरुवार सुबह लगभग सात बजे जंगल की ओर गया। जंगल में बैल खोजने के दौरान हाथी ने उसे कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही दुर्गा की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोटका पुलिस एवं वन विभाग की टीम को दी। सूचना पाकर पोटका थाना के सहायक अवर निरीक्षक बाबुजन बास्कीएवं वन विभाग के प्रभारी वनपाल सौरव बांसुरी,वनरक्षी किशोर सोरेन, रबींद्रनाथ महतो, नवीन झा,कुसमय मुर्मू , दीपक महतो, राकेश कुमार व कार्यालय सहायक एन एन तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस ने श...