नई दिल्ली, फरवरी 12 -- दिल्ली पुलिस ने बुधवार को अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक बैल बाइक वालों के साथ ट्रैफिक सिग्नल पर शांति से इंतजार कर रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में बैल गाड़ियों के साथ लाल बत्ती पर धैर्यपूर्वक रुकता हुआ दिख रहा है। इसके साथ एक मजाकिया कैप्शन भी लिखा है,'लाल मतलब रुको। इसमें कोई बकवास नहीं। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। #RoadSafety।' छोटी सी क्लिप में बैल गाड़ियों के बगल में खड़ा है,जो ट्रैफिक नियमों का पालन करता दिख रहा है। दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा कि सिग्नल पर रुकना एक बैल भी जानता है। क्या आप जानते हैं?'10 लाख से अधिक फॉलोअर्स के साथ, दिल्ली पुलिस नियमित रूप से अपने 'एक्स' हैंडल पर ह्यूमर वाला कंटेंट साझा करती है ताकि सड़क सुरक्षा और याताय...