गोड्डा, मई 11 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के तेलोलिया गांव में बैल के हमले से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था , जिसकी इलाज के क्रम मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है । मृतक व्यक्ति का नाम मोती लाल किस्कू था , जिसकी उम्र करीब 52 वर्ष थी । बताया जा रहा है की व्यक्ति शनिवार रात अपने पशु को घर लेकर आ रहे थे , जब सभी पशु को घर लेकर पहुंचे तो अचानक पीछे से आकर एक बैल ने हमला कर दिया , जिससे वो गिरकर बुरी तरह घायल हो गया । घटना के बाद घायल व्यक्ति को उनके परिजन इलाज के लिए पथरगामा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए , जहां डॉक्टर ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया । 108 एंबुलेंस की मदद से परिजन घायल को इलाज के लिए शनिवार देर रात सदर अस्पताल लेकर आए , जहां डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषि...