मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव के कोठरा बस्ती में रविवार की सुबह दस बजे के करीब खेत पर बैल के हमले से किसान की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घायल महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महिला की गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।कोठरा बस्ती निवासी किसान विनोद कोल हल बैल से अपने खेत की जोताई करने के लिए बैलों को जोड़ रहे थे। उनकी 45 वर्षीया पत्नी संगीता भी खेत पर बैलों को हल से जोड़ने में सहयोग कर रही थीं। उसी दौरान बैल ने अचानक संगीता के ऊपर हमलावर कर दिया।बैल के हमले से संगीता के पेट में गंभीर चोटें आई हैं। इस संबंध में डा.विवेक खरे ने बताया कि बैल के हमले से गंभीर रूप से घ...