बक्सर, अक्टूबर 9 -- पेज चार के लिए ----- चेतावनी ब्रह्मपुर बीएन हाईस्कूल के डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण अधिकारियों के साथ कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ब्रह्मपुर। स्थानीय बीएन हाईस्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर का गुरूवार को डुमरांव के डीसीएलआर द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने चुनाव कार्य से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा की। साथ ही उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केन्द्र पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल व चेक पोस्ट की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और चौकस रखने का निर्देश दिया गया। वहीं डिस्पैच सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों व मतदान कर्मियों के लिए बैठने, रौशनी, पेयजल व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की गई। इसके अला...