जहानाबाद, नवम्बर 6 -- जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए डीएम लगातार सक्रियता दिखा रही हैं। गुरुवार को उन्होने जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के चिन्हित डिस्पैच सेन्टर पर कमीशनिंग के अंतिम दिन कमीशनिंग कार्य का तथा डिस्पैच सेन्टर का तथा जहानाबाद जिले के लिए चिन्हित तीनो विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केन्द्र सह ब्रजगृह का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दी। उनके साथ जहानाबाद विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि 01 नवंबर 6 नवंबर तक कमिशनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी बैलेट व कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट पैट को कमिशनिंग के उपरांत सुरक्षित रख दिया गया है। मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र पर भेजनें हेतु समुचित व्यवस्था कर लेने का...