रामगढ़, नवम्बर 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्र में सुगबूगाहट अब तेज हो चली है। सोमवार को आजसू पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की। इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी तथ्यात्मक जानकारी हासिल करना और चुनावी रणनीति को मजबूत करना था। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने किया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को चुनाव संबंधी सभी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार नगर निकाय चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर (वायलेट पेपर) से कराए जाएंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चुनाव से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं...