दरभंगा, जुलाई 2 -- दरभंगा। पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने मंगलवार को खाजासराय स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही है। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से भी वोटरों को यहां के चुनाव में लाया गया एवं परिणाम एनडीए के हित में दिया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बैलेट पेपर से चुनाव कराने पर फिर से विचार करे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनर्निर्माण प्रत्यक्ष रूप से दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। यह अप्रत्यक्ष रूप से एनआरसी है। अगर गरीब लोग कागजात नहीं देंगे तो उनका नाम वोटर लिस्ट से कट जाएगा। इससे सरकारी सुविधाएं व योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरका...