नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए चुनावी प्रक्रिया में 'वोट चोरी' और अनियमितताओं का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुचल दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को वैलेट पेपर पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी। रामलीला मैदान में कांग्रेस की 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि जब हम हर संस्था को कुचलते हुए देखते हैं, तो सभी भारतीयों को इसके खिलाफ उठ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की सभी संस्थाओं को सरकार के सामने झुकने के लिए मजबूर किया जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया को निशाना बनाते हुए उन्होंने दावा किया कि हर स्तर पर संदेह है। चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि चुन...