सोनभद्र, जून 16 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंजानी गांव के पास बीजपुर-रेणुकूट मार्ग पर सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की कमानी और बैलेंस रॉड टूटने से हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे में आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे। सभी घायलों का एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं सामान्य रूप से घायल बस चालक समेत अन्य यात्री उपचार कराते हुए गंतव्य के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि बीजपुर से यात्रियों को लेकर प्राइवेट बस रेणुकूट की तरफ जा रही थी। सुबह करीब 10 बजे जैसे ही बस अंजानी गांव के बघोलन मोड़ के आगे पहुंची, इसी दौरान बस का कमानी व बैलेंस रॉड टूट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित 11 हजार लाइन के खंभे और सड़क ...