हिंदुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 5 -- राजस्थान के जयपुर में प्लंबर का काम करने वाले बिहार के जमुई जिले के एक मजदूर के खाते में अचानक किसी तकनीकी खामी की वजह से 100 लाख खरब से अधिक रुपए आ गए। रकम 37 डिजिट में थी। इस बात की जानकारी मजदूर टेनी मांझी को मंगलवार सुबह तब मिली जब उसने अपने मजदूर पिता को इलाज के लिए पैसे भेजने की खातिर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक किया। अकाउंट में बैलेंस देखकर उसके होश उड़ गए। इस बात की जानकारी टेनी ने तत्काल जमुई थाना के अचहरी में रह रहे अपने पिता कालेश्वर मांझी को दी। पिता ने पुत्र के मोबाइल में रुपयों का स्क्रीनशॉट आसपास के लोगों को दिखाया तो सब चौंक पड़े। उसके पिता के घर लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। आखिरकार मामला साइबर थाना तक पहुंच गया। साइबर थाना के डीएसपी राजन कुमार ने बताया कि यह टेक्निकल फॉल्ट है। जांच की ज...