हरदोई, जुलाई 26 -- पाली। कावड़ यात्रा के आगे चल रही एक बाइक की टक्कर बैलगाड़ी से होने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बाइक पर बैठे चाचा और भतीजे समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में चाचा की मौत हो गई। गांव रमनगरिया निवासी तन्नूलाल पाली थाना पर होमगार्ड हैं। शुक्रवार देर शाम सात बजे के आसपास तन्नूलाल का 21 वर्षीय छोटा बेटा सालिकराम भतीजे अभय और गांव के रिश्तेदार बसन्त के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से जा रही कांवड़ यात्रा में शामिल हुआ। सभी फर्रुखाबाद में पांचाल घाट गंगा जल लेने जा रहे थे। बाइक बसन्त के पिता देवेंद्र की थी, जिसे सालिकराम चला रहा था। रास्ते में वीरेपुर गांव के पास हथौड़ा मार्ग पर जा रही एक बैलगाड़ी में पीछे से बाइक घुस गई। इससे सालिकराम के सिर में गंभीर चोट लग गई। अभय और बसन्त भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे...