बांदा, मई 30 -- बांदा। संवाददाता बैलगाड़ी से बालू लेने गए एक अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई । आकस्मिक घटना से आहत पत्नी सहित परिवारीजनों का हाल बेहाल है । फतेहगंज थानाक्षेत्र के कुलसारी गांव के मजरा बल्देव का पुरवा निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र यादव की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई । मृतक के पुत्र अमित ने बताया कि पिता गुरुवार की रात्रि बैल गाड़ी से बालू लेने करौला पुरवा अंश नौगवां थाना कालिंजर गए थे। बताया कि करौला पुरवा निवासी राजू केवट के यहां रुक गये थे। रात लगभग दो बजे मोबाइल से पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि मन घबरा रहा है। कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है । सूचना के बाद जब पिता के पास पहुंचा तो उनकी बिगड़ती हालत देख कर इलाज के लिए नरैनी अस्पताल लिए जा रहा था । गुढ़ा के पास पिता की सांसों ने साथ छोड़ दिया । बताया कि पिता को कोई बीमारी भी ...