बदायूं, जून 28 -- खेत से लौट रहे दो भाइयों की बाइक बैलगाड़ी से टकरा गई, एक की मौत, दूसरा घायल खेत से लौट रहे दो भाइयों की बाइक बैलगाड़ी से टकरा गई, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत ठीक होने पर उसे घर भेज दिया गया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। बाइक सवार एक भाई की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। हादसा इस्लामनगर थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज व पतीसा गांव के बीच शुक्रवार रात हुआ। यहां गांव सैफुल्लागंज के रहने वाले लोकेन्द्र 18 वर्ष पुत्र अजय पाल अपने चचेरे भाई सनी देव 15 वर्ष पुत्र ओमपाल के साथ खेत से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक बैलगाड़ी से टकरा गई, जिसमें लोकेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सनी ...