संभल, मई 14 -- कैला देवी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। संभल-गवां मार्ग पर कमालपुर गांव के पास एक बाइक बैलगाड़ी से पीछे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार रोरादीप गांव निवासी 50 वर्षीय राजेश्वर अपनी पत्नी चमेली और रिश्तेदार ओमवती के साथ गवां कस्बे से खरीदारी कर घर लौट रहा था। लौटते समय जैसे ही उनकी बाइक कमालपुर गांव के पास पहुंची, वह सामने चल रही एक बैलगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि राजेश्वर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाएं बुरी तरह घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही कैला देवी और रजपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घा...