श्रावस्ती, अप्रैल 9 -- फालोअप -बैरिहवा गांव में मंगलवार को तेन्दुए ने किया था हमला -तेन्दुए के हमले में गेहूं काट रहे चार किसान हुए थे घायल श्रावस्ती, संवाददाता। बैरिहवा गांव में तेन्दुए के हमले के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं। बुधवार को पूरा दिन वन विभाग की टीम डेरा डाले रही। रात में भी वन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जंगल से भटक कर एक तेन्दुआ मंगलवार को सिरसिया थाना क्षेत्र के बैरिहवा गांव में पहुंच गया था। सुबह सुबह कुछ किसान अपने खतों में गेहूं काट रहे थे। तेन्दुए को देखकर किसानों में हडकंप मच गया और सभी भागने लगे। इस दौरान तेन्दुए ने झपट्टा मार दिया जिसमें चार किसान घायल हो गए थे। तेन्दुआ गेहूं की फसल के बीच छिपकर बैठ गया। लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर तेन्दुए को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तेंदुआ जमुनीक...