मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बैरिया स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब ने रंधीर प्रसाद वर्मा-कमल किशोर प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-4 का खिताब जीत लिया। शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में रविवार को खेले फाइनल मुकाबले में बैरिया स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब ने सुरेश अचल सुपर सॉकर फुटबॉल क्लब को 1-0 से पराजित किया। फाइनल मैच में बेस्ट-22 का अवार्ड बैरिया स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के स्ट्राइकर ओमी कुमार को दिया गया। बैरिया स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के डिफेंडर व अटैकरों ने बेहतरीन खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। खेल की शुरुआत से ही बैरिया की टीम विपक्षी टीम पर हावी रही। हाफटाइम तक विजेता टीम 1-0 से आगे रही। ओमी कुमार ने खेल के 10वें मिनट में खूबसूरत गोल दागा। दूसरे हाफ में सुपर सॉकर की टीम मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन बैरिया के डिफेंड...