बलिया, मई 15 -- रानीगंज। बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने मंगलवार को देर शाम गोपालनगर व शिवाल गांव के पास घाघरा नदी पर चल रहे कटानरोधी कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का मुआयना किया और विभागीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कटान रोधी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में लापरवाही से आने वाले बरसात में सैकड़ों लोगों का घर घाघरे नदी के जद में आ सकता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि कार्य को बहुत ही मजबूती के साथ ही तेजी से किया जाये। निरीक्षण के दौरान बाढ़ विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे...