बगहा, जुलाई 4 -- बैरिया/श्रीनगर। बैरिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बैरिया कॉलोनी से खींचकर तिवारी टोला व बंगाली कॉलोनी के दर्जनभर बच्चों को एक पक्ष के ग्रामीणों व अभिभावकों ने बुधवार को जमकर पीटा। पिटाई से घायल बच्चों के बेहोश होकर गिरने पर हमलावर वहां से भाग निकले। इधर, बैरिया थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन घंटेभर देरी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक हमलावर बच्चों को पीटकर फरार हो चुके थे। गंभीर रूप से घायल सात बच्चों को बैरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को बच्चों ने थाने को आवेदन सौंपा। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पूर्व में बच्चों के बीच विवाद हुआ था। बच्चों की शिकायत पर एक पक्ष के अभिभावक व ग्रामीण स्कूल में पहुंचकर दूसरे पक्ष क...