बगहा, अगस्त 24 -- बैरिया, एक संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र के रनहा सूर्यपुर गांव स्थित वार्ड-6 में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई है। अस्पताल नाका प्रभारी मदन कुमार मांझी ने बताया कि रविवार की सुबह जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। वह श्रीनगर थाना क्षेत्र के रनहा सूर्यपुर वार्ड 6 निवासी लक्ष्मण महतो की पुत्री गीता देवी (30) थी। अस्पताल में मौजूद मृतका के जेठ बैरिया थाना क्षेत्र के ताधवानंदपुर गांव निवासी अमरेश कुमार ने बताया कि उसकी शादी छोटे भाई हीरालाल प्रसाद से विगत 2017 में हुई थी। हीरालाल प्रसाद हैदराबाद में मजदूरी करता है। उसकी पत्नी गीता देवी विगत चार महीने से मायके में रह रही थी। शनिवार की शाम घर के बगल में सरेह में घास काटने के लिए गई थी। इस बीच विषैले सांप ने उसे डंस लिया। आस-पास लोगों की सूचना प...