बगहा, जून 7 -- बैरिया, एक संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहित सगी दो बहनें अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई है। पति की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि दोनों सगी बहनों की शादी दो सगे भाइयों से हुई थी। मामले में एक बहन के पति ने दोनों के फरार होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उनकी बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।बताया जाता है कि वर्ष 2015 में ठकराहा थाना क्षेत्र के एक गांव की दोनों बहनों की शादी बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगे भाइयों से हुई थी। दोनों के दो-दो बच्चे भी हैं। इधर, कुछ वर्षों से दोनों का प्रेम प्रसंग गांव के ही उपेंद्र कुमार व नीतेश कुमार चलने लगा। लेकिन यह बात ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सकी। दोनों के पतियों को इसकी भनक लग गई। ...