गिरडीह, सितम्बर 19 -- देवरी। देवरी के बैरिया गांव के पास गुरुवार को भाकपा माले कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर 23 सितम्बर को आहुत धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव मुस्तकिम अंसारी ने की। बैठक में मुख्य रूप से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार(23 सितंबर) को विभिन्न मुद्दों को लेकर गिरीडीह में आहूत धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य उसमान अंसारी, जिला कमेटी सदस्य रामकिशुन यादव, मुन्ना मंडल, फुलवा देवी, मीना देवी, सुरेंद्र सिंह, कैलाश पंडित, सुनील रविदास, मतियुस टुडू, टेकनारायन हांसदा, बलवीर कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...