बलिया, जुलाई 11 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के नायब तहसीलदार रोशन सिंह की उनके ही न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ तीखी बहस हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गम्भीर आरोप भी लगाये। इसी बीच, नायब तहसीलदार ने तहसील में पुलिस बुला ली। किसी प्रकार मामला शांत कराया गया। बताया जाता है कि शुक्रवार को नायब तहसीलदार रोशन सिंह के न्यायालय का मुख्य दरवाजा बंद था, जबकि पीछे से दरवाजा खुला हुआ था। इस पर अधिवक्ता देवेंद्र मिश्र समेत अन्य अधिवक्ताओं ने आपत्ति जतायी और सामने का दरवाजा खोलने के लिए कहने लगे। इसी बीच किसी मुकदमे की फ़ाइल को लेकर नायब तहसीलदार और अधिवक्ता देवेंद्र मिश्र के बीच तेज आवाज में तीखी बहस शुरू हो गई। इसे सुनकर न्यायालय में भीड़ जमा होने लगी। इसे देखते हुए नायब तहसीलदार ने थाने में फोन कर पुलिस बुला ली। हालांकि पुलिस के प...