बगहा, जून 17 -- बेतिया/बैरिया,हिसं/एसं। बैरिया के बगही निमिया टोला में सड़क निर्माण के लिए किनारे से काटी गई मिट्टी के नीचे दबने से अरविंद कुमार (10) की मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर की है। बैरिया थाने के चौकीदार अजय यादव ने बताया कि अरविंद कुमार बगही रतनपुर निमियाटोला वार्ड-7 निवासी झुन्नु चौधरी का पुत्र था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार बगही से गद्दियानी जाने वाली सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार ने सड़क के किनारे कटाई कर मिट्टी को इकट्ठा किया था। सोमवार दोपहर में अरविंद कुमार अपने दोस्तों के साथ वहां खेल रहा था। इसी दौरान मिट्टी खिसक ग...