बगहा, मई 7 -- बैरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनी सरेह में एक कुर्सी व्यवसायी को घेर कर मारपीट कर रुपए लूट लिये गये। जख्मी युवक को 112 मोबाइल पुलिस ने पीएचसी बैरिया में भर्ती कराया। इस मामले को लेकर घायल युवक वेद प्रकाश के पिता शंभू प्रसाद ने बैरिया थाना में आवेदन दिया है। वह नौतन थाना क्षेत्र के रहने वाला हैं। उन्होंने बताया है कि उनका बेटा वेद प्रकाश कुमार आज सुबह ताद्वानंदपुर लखनी सारेह होकर प्लास्टिक का कुर्सी बेचने को लेकर इसी रास्ते से जा रहा था। तभी विक्की कुमार सिंह और अखिलेश प्रसाद दोनों उसे युवक को घेर लिया। फिर लाठी फट्टा से मारपीट करने लगा। युवक द्वारा विरोध करने पर दोनों हमलावरों ने युवक को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया। फिर उसके पॉकेट में कुर्सी बिक्री कर के रखा सोलह हजार से अधिक रुपया लूट लिया । सूचना मिलने पर 112 मोबाइल पुलिस ...