बगहा, दिसम्बर 24 -- बैरिया /श्रीनगर, एक संवाददाता। बैरिया अंचल क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में अतिक्रमण हटाने सीओ पुलिस बल और जेसीबी के साथ पहुंचे। लेकिन कार्रवाई किए बिना ही बैरंग लौट गए। इस मामले को लेकर आवेदक पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदक हरेंद्र प्रसाद के पुत्र रानु कुमार ने बताया कि उनके पिता हरेंद्र प्रसाद एवं माता कलावती देवी के नाम से वर्ष 2001 में बंदोबस्ती पर्चा निर्गत हुआ था। उक्त जमीन पर मुस्मात शारदा देवी व प्रभु प्रसाद द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। इस संबंध में अतिक्रमण वाद संख्या 15-18-19/2018 अंचल कार्यालय में दर्ज किया गया था। जिसमें भूमि सुधार उपसमाहर्ता बेतिया द्वारा 29 अप्रैल 2019 को विपक्षी का दावा खारिज कर दिया गया। आदेश में स्पष्ट किया गया कि सेटलमेंट भूमि में भाइयों का हक-हिस्स...