मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाने की पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर 10 किलो गांजा के साथ वैशाली के दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं नाजिरपुर से एक लावारिस कार से 762 लीटर शराब जब्त की गई है। गांजा के साथ धराए तस्करों की निशानदेही पर छापेमारी चल रही है। एडीपीओ टाउन 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बैरिया बस स्टैंड के पास गांजा तस्कर है। बस स्टैंड में पिट्ठू बैग लिए युवक की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 9.62 किग्रा गांजा मिला। गांजा के साथ वैशाली जिले के गोरौल थाना के कैला जलालपुर निवासी नजरे आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि वह बेतिया से गांजा लेकर आ रहा है। वैशाली में अरविंद को डिलीवरी देनी है। उसकी निशानदेही पर फकुली थाना क्षेत्र से लक्ष्मण राय के पुत्र अरविंद को गिरफ्तार किया गया। दोनों...